1200 675 21685239 thumbnail 16x9 i
1200 675 21685239 thumbnail 16x9 i

टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान का सामना कनाडा से होगा। दोनों टीमों का क्रिकेट इतिहास 45 साल पुराना है। हालांकि, तब दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप 1979 में आमने-सामने हुई थीं।

पाकिस्तान और कनाडा के बीच अब तक कुल 3 इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले खेले गए हैं। ये सभी मैच पाकिस्तान टीम ने जीते हैं। इसमें 2 वनडे (1979 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप) मैच हैं और 1 टी-20 मुकाबला हैं। कनाडा अपना डेब्यू टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। वहीं पाकिस्तान 2009 की चैंपियन है।

दोनों टीमों के बीच इकलौता टी-20 मुकाबला
पाकिस्तान और कनाडा के बीच इकलौता टी-20 मुकाबला 2008 में खेला गया था। तब दोनों टीमें टी-20 कनाडा टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में पाक टीम ने कनाडा को 35 रन से हराया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। जवाब में कनाडा 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी।

मैच की अहमियत
पाकिस्तान, भारत, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में है। टीम अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है और बिना किसी पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत जरूरी है, हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दूसरी ओर, कनाडा 2 मैचों 1 जीत और 1 हार के बाद 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। इसे भी अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में जीतना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here