mohammad rizwan
mohammad rizwan

इस मामूली से टारगेट को चेज करने में पाकिस्तान को 18.5 ओवर लग गए। इतना ही नहीं, टीम ने 7 विकेट भी गंवा दिए। दूसरी ओर, 106 रन का स्कोर डिफेंड कर रही आयरलैंड ने 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी। एक समय मुकाबला बराबरी का था, जब पाकिस्तान ने रन चेज में 62 पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

रविवार रात 19वें ओवर तक चले टी-20 वर्ल्ड कप के इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज घबराए से दिखे और डर-डरकर खेलते नजर आए, जिससे उन पर आयरलैंड की औसत गेंदबाजी भी भारी पड़ी, हालांकि पाकिस्तान यह मैच 3 विकेट से जीत गई।

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम की नम पिच पर शाहीन और अमिर की स्विंग का जदू देखने को मिला। टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही आयरलैंड ने 4 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। 32 रन के स्कोर पर टीम के 6 बैटर्स पवेलियन लौट चुके थे। शाहीन और आमिर ने अपने-अपने पहले स्पेल में 5 विकेट झटक लिए।

पावरप्ले में आयरलैंड का स्कोर 32/5 रहा। यहां से जेराथ डेलेनी और मार्क अडायर ने 7वें विकेट के लिए 44 रन जोड़कर पारी संभाली। फिर जोशुआ लिटिल ने आखिरी विकेट के लिए बेंज वाइट के साथ नाबाद 26 रन की साझेदारी करके स्कोर 100 पार पहुंचाया।

रन चेज में पाकिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए। एक समय टीम का स्कोर 62/6 रहा। ऐसे में अब्बास अफरीदी संकटमोचक बने और कप्तान बाबर आजम के साथ 33 रन की अहम साझेदारी करके मैच का रुख पाकिस्तान की ओर कर दिया। बचा हुआ काम शाहीन अफरीदी के 2 छक्कों ने कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here