Gnww7dhXEAAJqP2
Gnww7dhXEAAJqP2

नई दिल्ली. खुशदिल शाह पाकिस्तान के बल्लेबाज हैं. वह न्यूजीलैंड में बेकाबू हो गए. दाएं हाथ के खुशदिल को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ लगाई लेकिन वह उग्र हो चुके थे. लगा कि वह उन लोगों को आज सबक सिखाकर रहेंगे जो पाकिस्तानी टीम की हार के बाद खिलाड़ियों को गंदी गंदी गालियां दे रहे थे. खुशिदल डगआउट से छलांग लगाते फोटो कुछ समय में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. खुशदिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन दर्शक जिस तरह से चुन चुनकर खिलाड़ियों पर फब्तियां कस रहे थे वो इस खिलाड़ी से बर्दाश्त नहीं हुआ. टी20 सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 0-3 से गंवा दी.

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बे ओवल में खेला गया. इस मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे.इसी दौरान दर्शकों का गुस्सा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फूट पड़ा. वो एक एक खिलाड़ी को गालियां देने लगे. इसके बाद खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने दर्शकों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद खुशदिल ने छलांग लगाकर दर्शकों के पास पहुंचने की कोशिश की. उनके पीछे सुरक्षा कर्मी और टीम के साथी खिलाड़ी भी भागे लेकिन वो उन्हें पकड़ नहीं पाए. ऐसा लगा खुशदिल आज उन लोगों को ऐसा सबक सिखाएंगे जो लंबे समय तक याद रखेंगे.

पीसीबी ने खुशदिल के उलझने की बताई वजह
खुशदिल के दर्शकों से उलझने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि माउंट माउंगानुई में दो अफगानिस्तानी लोगों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की. खुशदिल शाह ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे गालियां देते रहे. जिसके बाद खुशदिल भी उग्र हो गए.’इससे पहले खुशदिल टी20 सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज से उलझ गए थे जिसके बाद उनपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.

पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 47 रन से मिली हार
खुशदिल शाह तीसरा वनडे मैच नहीं खेल रहे थे. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 47 रन से हराया. बेन सियर्स ने इस मैच में 5 विकेट झटके. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे शनिवार को खेला गया. बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड ने 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने सबसे अधिक 59 और ओपनर रियस मारियू ने 58 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 43 और हेनरी निकल्स ने 31 रन बनाए.