नई दिल्ली,पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट और दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से पहली बार रिटायरमेंट लिया था। लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्पिन-ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इमाद भी इस साल 23 मार्च को संन्यास से वापस लौट आए थे। 35 साल के इस खिलाड़ी ने पहली बार नवंबर 2023 में यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि अब समय आ गया है कि विदेशी लीगों में खेलने पर फोकस किया जाए।
62 टी-20I मैचों में आमिर ने लिए हैं 71 विकेट आमिर ने पाकिस्तान के लिए 62 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 71 विकेट लिए हैं। जबकि उनका बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट रहा था। इसके अलावा उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए, जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट हासिल किए।
इमाद का इंटरनेशनल करियर इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने वनडे में 44 और टी-20 में 73 विकेट लिए हैं। उनके नाम वनडे में 986 और टी-20 में 554 रन भी रहे।