नई दिल्ली. 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के पेसर इहसानुल्लाह ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. 22 साल के इस पेसर के संन्यास के ऐलान से पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई है. इहसानुल्लाह का संन्यास हालांकि सभी तरह के क्रिकेट नहीं, बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल से है. उन्होंने पीएसएल में खुद को नजरअंदाज किए जाने के बाद यह फैसला लिया है.
पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के 10वें एडिशन के लिए 13 जनवरी को ड्रॉफ्ट तय हो गए. इहसानुल्लाह को किसी भी टीम ने अपने ड्रॉफ्ट में शामिल नहीं किया. इसके कुछ घंटे बाद ही इस पेसर ने इस टी20 लीग को ही अलविदा ही कह दिया. इहसानुल्लाह ने पब्लिक न्यूज से बातचीत में कहा कि यह फैसला भावनाओं में बहकर नहीं लिया गया है. यह सोचा-समझा फैसला है.
इहसानुल्लाह ने सोमवार को कहा कि अब वे सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और पाकिस्तान की टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. इहसानुल्लाह ने पिछले साल ही पाकिस्तान के लिए अपना पहला मैच खेला है. वे 1 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. चार टी20 मैच में 6 विकेट लेने वाले इहसानुल्लाह को चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था.
हालांकि, इहसानुल्लाह ने संन्यास के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही यूटर्न भी ले लिया. उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘संन्यास का फैसला गुस्से में लिया गया था. मेरा रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है.’ उन्होंने कहा कि वे कड़ी मेहनत करेंगे और पीएसएल की टीम में अपनी जगह बनाएंगे. इहसानुल्लाह ने साल 2022 में PSL 8 में मुल्तान सुल्तांस के लिए 22 विकेट लिए थे. इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2023 पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली थी.