download
download

नई दिल्ली,-पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसरे दिन कई मोमेंट्स देखने को मिले, स्टंप माइक पर पंत ने सुंदर से कहा, ढीले पड़ने से काम नहीं चलेगा। जायसवाल और स्टार्क के बीच बहस हुई। ख्वाजा ने जायसवाल का कैच ड्रॉप किया।

पंत ने सुंदर से कहा- माहौल बनाना पड़ेगा

ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 25 रन की पार्टनरशिप की। वॉशिंगटन सुंदर के ओवर से पहले ऋषभ पंत ने स्टंप माइक पर कहा, ढीले पड़ने से काम नहीं चलेगा भाई, थोड़ा माहौल बनाना पड़ेगा, थोड़ा दम लगाना पड़ेगा।

इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच जमकर बहस हुई। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल ने 3 रन लिए। अगली ही बॉल पर यशस्वी ने चौका लगा दिया। स्टार्क ने यहां जायसवाल को बाउंसर डाली और जायसवाल को घूरने लगे। जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा, तुम्हारी बॉल बहुत धीरे आ रही है। यह बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद मिचेल मार्श से भी जायसवाल की बातचीत हुई।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30वें ओवर में हर्षित और स्टार्क के बीच फ्रेंडली बैंटर देखने को मिला। ओवर की पांचवीं बॉल पर हर्षित की बाउंसर स्टार्क के बैट का बाहरी किनारा लेकर सेकेंड स्लिप में विराट कोहली के पास गई। इसके बाद स्टार्क ने कहा, हर्षित मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं। मेरी याददाश्त अच्छी है। इसके बाद हर्षित, स्टार्क को देखकर हंसने लगे। दरअसल, दोनों ने पिछला IPL एक ही टीम कोलकाता से खेला, इस दौरान दोनों में बॉन्डिंग बढ़ गई।