नई दिल्ली- टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट 7 विकेट से हरा दिया हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने मंगलवार को 95 रन का टारगेट 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। इसी के साथ टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली हैं।
मंगलवार को मुकाबले के 5वें दिन पंत ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। साथ ही इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने खुशी के साथ विराट कोहली को अपने गले लगाया।। कानपुर टेस्ट में ऐसे ही कई मोमेंट्स देखने को मिले।
1. पंत ने लगाई विनिंग बाउंड्री तैजुल इस्लाम की बॉल पर ऋषभ पंत ने मिड-ऑन के ऊपर से शॉट खेला। यह चौका गया। इसी के साथ टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
2. कोहली-गंभीर गले मिलकर मनाया जीत का जश्न कानपुर टेस्ट मैच में जैसे ही पंत ने चौका लगाया वैसे ही हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने पास बैठे अश्विन को गले से लगा लिया। वहीं, जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की ओर पहुंचे तो गंभीर ने उन्हें भी गले लगाकर कानपुर टेस्ट मैच में मिली जीत का जश्न मनाया।
3. शादमान के पेट में लगी बुमराह की बॉल बांग्लादेश के दूसरी पारी के 13वें ओवर की आखिरी बॉल शादमान इस्लाम के पेट में लगी। उन्होंने ऑफ स्टंप के करीब की बैक ऑफ गुड लेंथ बॉल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके पेट में जा लगी। उन्हें इसके बाद मेडकल सपोर्ट लेना पड़ा, फिर खेलना शुरू कर दिया।
4. रोहित ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा बांग्लादेशी की पहली पारी के 50वें ओवर में उनका पांचवां विकेट गिरा। रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ पर हवा में जंप कर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। सिराज ने ओवर की चौथी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी, लिट्टन दास आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड-ऑफ पर रोहित ने हवा में जंप कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
5. सिराज ने पकड़ा बेहतरीन हाई जम्प कैच रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को झटका दे दिया। पारी के 56वें ओवर में उन्होंने शाकिब अल हसन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। शाकिब 9 रन बनाकर आउट हुए।
अश्विन की बॉल पर शाकिब ने स्टेप आउट किया और शॉट खेला। सिराज मिड-ऑफ पर खड़े थे और गेंद आसमान में काफी ऊपर चली गई। सिराज ने बॉल को अच्छे से जज किया और पीछे की दौड़ते हुए जंप कर बाएं हाथ से ही बेहतरीन कैच पकड़ लिया। शाकिब ने 9 रन बनाए।