PNG vs UGA Pic Source X
PNG vs UGA Pic Source X

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार का पहला मुकाबला युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सुबह 5 बजे (भारतीय समय) से होगा। अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा किसी टी-20 टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने होंगी।

ग्रुप सी की यह दोंनो ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। हालांकि, पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में कड़ी फाइट दी। कप्तान असद वाला ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वहीं, युगांडा के नाम खराब खेलने की वजह से कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। टीम अफगानिस्तान के खिलाफ महज 58 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी-20 वर्ल्ड कप का चौथा सबसे छोटा टोटल रहा।

युगांडा ने अफ्रीका क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। क्वालिफायर में उन्होंने जिम्बाब्वे को हराया था। इसलिए उनसे अच्छा करने की उम्मीदें हैं।

टीम के कप्तान असद वाला फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 21 रन की पारी खेली थी और 2 विकेट भी लिए थे। रिकॉर्ड की माने को असद पिछले 12 महीनों में 17 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 118.66 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं। वहीं, टोनी उरा टीम के लिए तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here