saina 1724851028
saina 1724851028

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत 2036 के ओलिंपिक गेम्स को होस्ट करने के लिए उत्साहित है। 2036 के गेम्स भारत में हुए तो देश में स्पोर्ट्स का कल्चर तेजी से बढ़ेगा और नए प्लेयर्स खेलों में एंट्री के लिए इंस्पायर होंगे।

राष्ट्रपति भवन में सीनियर PTI एडिटर्स से बात करते हुए प्रेसिडेंट ने कहा कि ओलिंपिक में कबड्डी जैसे खेलों को भी शामिल किया जाना चाहिए। अगस्त में ही खत्म हुए पेरिस ओलिंपिक में भारत ने 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर समेत कुल 6 मेडल जीते थे।

इंडियन स्पोर्ट्स देखना पसंद
मुर्मू ने कहा, “मुझे स्पोर्ट्स देखना पसंद है, लेकिन इसे देखने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाते। जब भी मौका मिलता है तो मैं इंडियन स्पोर्ट्स ही देखना पसंद करती हूं। भारत में ओलिंपिक तो होने ही चाहिए। इनके आने से प्लेयर्स स्पोर्ट्स खेलने के लिए इंस्पायर होंगे।

2026 तक मिल सकती है मेजबानी
2028 के ओलिंपिक गेम्स अमेरिका और 2032 के ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। 2036 गेम्स की मेजबानी तय नहीं है, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी 2026 या 2027 तक मेजबानी को लेकर फैसला ले सकती है। भारत के अलावा सऊदी अरब, पोलैंड, इंडोनेशिया, मेक्सिको और कतर भी मेजबानी के दावेदार हैं।