momentsudarshan 1712262087 1 scaled
momentsudarshan 1712262087 1 scaled

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर ओपनर ऋद्धिमान साहा बैटिंग के दौरान DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। दूसरे ओवर की पहली बॉल अर्शदीप सिंह ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बॉल साहा के पैड्स पर लगी, पंजाब ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया।

साहा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल स्टंप्स के ऊपर से निकल कर जा रही है। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा और साहा 1 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। हालांकि, वह 11 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया। अहमदाबाद में गुरुवार को टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए। पंजाब ने 7 विकेट गंवाकर 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

पंजाब के कप्तान शिखर धवन IPL में रिकॉर्ड 40वीं बार बोल्ड हुए। वहीं साई सुदर्शन लीग में 17 पारियों बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। गुजरात के फील्डर्स ने अहम मौकों पर कैच छोड़े, इसी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम मैच हार गई। ऋद्धिमान साहा DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे, लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here