इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस को चौथी जीत मिली। टीम ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब के हरप्रीत भाटिया DRS में बचे लेकिन 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हो गए।
पंजाब के 2 बैटर्स DRS के कारण आउट भी हुए। गुजरात के डेविड मिलर ने हरप्रीत बरार का कैच छोड़ा, वहीं राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
पंजाब ने रिव्यू में 2 विकेट गंवाए
पंजाब किंग्स के 2 बैटर्स DRS के कारण आउट हो गए, पहले राइली रुसो रहे, वहीं दूसरे कप्तान सैम करन रहे।
- 7वें ओवर की आखिरी बॉल नूर अहमद ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बॉल रुसो के पैड्स पर लगी, गुजरात ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। गुजरात ने रिव्यू लिया और रुसो को 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
- 8वें ओवर में फिर राशिद खान ने सैम करन के खिलाफ लेग स्टंप पर गुड लेंथ बॉल फेंकी। गुजरात ने फिर LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला सुनाया। टीम ने रिव्यू लिया और अब करन को 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
पंजाब के जहां 2 बैटर्स DRS के कारण आउट हुए, वहीं हरप्रीत भाटिया DRS के कारण ही बच गए। 17वें ओवर की पहली बॉल शाहरुख खान ने गुड लेंथ पर फेंकी, बॉल सीधे भाटिया के पैड्स पर लगी। गुजरात ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया।
इस बार पंजाब के बैटर भाटिया ने रिव्यू ले लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही है। अंपायर ने अपना फैसला बदला और भाटिया 7 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे।