15 10 2024 indvsnztest2024 20241015 11942
15 10 2024 indvsnztest2024 20241015 11942

नई दिल्ली-भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। मंगलवार को बेंगलुरु में बारिश के कारण टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया। मौसम की वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में बुधवार 16 अक्टूबर से अगले 5 दिन बारिश का अनुमान है। इनमें से चार दिन बारिश की आशंका 40% या इससे ज्यादा है।

टीम इंडिया ने एक दिन पहले प्रैक्टिस की टीम इंडिया ने सोमवार 14 अक्टूबर को प्री-मैच प्रैक्टिस की थी। यहां विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते नजर आए। कोहली ने नेट्स बॉलर्स को टिप्स भी दी। उन्होंने एक फैन को अपने ऑटोग्राफ वाला बैट गिफ्ट किया।

कानपुर टेस्ट भी बरिश से प्रभावित रहा टीम इंडिया का पिछला टेस्ट मैच भी बारिश से प्रभावित रहा। कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के शुरुआती 3 दिन में बारिश बाधा बनी रही। इसके बावजूद टीम इंडिया ने आखिरी 2 दिन में मैच जीत लिया।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर वह चिंतित नहीं हैं। कोहली में रनों की उतनी ही भूख है, जितनी डेब्यू के समय थी। यही भूख उन्हें विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है। गंभीर ने सोमवार को कहा- हर मैच के बाद विराट का आकलन करना सही नहीं।