moments 31 1713294133
moments 31 1713294133

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। सुनील नरेन ने 56 बॉल पर 109 रन बनाए। राजस्थान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए। जोस बटलर ने 60 बॉल पर नॉटआउट 107 रन बनाए।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। जोस बटलर की सेंचुरी की मदद से टीम ने 20 ओवर में 224 रन चेज कर दिए, यह IPL इतिहास के सबसे सक्सेसफुल रन चेज की बराबरी है। इससे पहले RR ने ही 2020 में पंजाब के खिलाफ 224 का टारगेट चेज किया था।

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। बटलर 98 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ पहली ही बॉल पर छक्का लगाया और अपना शतक पूरा कर लिया। 5 बॉल पर 3 रन चाहिए थे, बटलर ने पांचवीं बॉल पर 2 रन और आखिरी बॉल पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी। उनके साथ आवेश खान नॉन स्ट्राइकर एंड पर नॉटआउट रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here