rr vs lsg match result afp
rr vs lsg match result afp

राजस्थान के तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद अर्धशतक लगाया। सैमसन ने 52 बॉल पर नाबाद 82 और रेयान पराग ने 29 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 12 बॉल पर 24 रन बनाए। जबकि ध्रुव जुरेल ने 12 बॉल पर 20 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक को दो विकेट लिए। उनके अलावा रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला।

वहीं लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। लेकिन, दोनों खिलाड़ियों की हाफ सेंचुरी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं हो सकी। पूरन ने नाबाद 64 और राहुल ने 58 रन बनाए। उनके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा ने 26 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। नांद्रे बर्गर, संदीप शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और लखनऊ को 194 रन का टारगेट दिया। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-2024 में जीत के साथ शुरुआत किया। टीम ने रविवार को दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को 20 रन से हरा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here