Indian Premier League IPL Gujarat Titans v Rajasthan Royals
Indian Premier League IPL Gujarat Titans v Rajasthan Royals

नई दिल्ली, गुजरात टाइटंस से मिले 218 रन के बड़े टारगेट के सामने राजस्थान रॉयल्स बिखर गई। टीम 159 रन ही बना पाई और 58 रन से मैच गंवा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए।

राजस्थान से शिमरोन हेटमायर ने 52 और संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए। साई किशोर और राशिद खान को 2 विकेट मिले।

गुजरात के लिए ओपनिंग बैटर साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। सुदर्शन की पारी से ही टीम ने 200 रन का स्कोर पार किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

  • राहुल तेवितया: नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे तेवतिया ने महज 12 गेंद पर 24 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम का स्कोर 217 तक पहुंचाया।
  • प्रसिद्ध कृष्णा: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए प्रसिद्ध ने 3 विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा।
  • राशिद खान: पूरे टूर्नामेंट महंगे साबित हुए राशिद ने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए। उन्होंने ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे को पवेलियन भेजा।

राजस्थान से शिमरोन हेटमायर ने फिफ्टी लगाई। वे ही टीम से फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने 52 रन बनाए, उनके आउट होते ही टीम रन चेज बुरी तरह बिखर गई। टीम से उनके अलावा संजू सैमसन ही 41 रन बना सके।