images 4 3
images 4 3

राजस्थान रॉयल्स ने IPL-2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की सीजन में 7वीं जीत है। टीम ने इस साल दूसरी बार लगातार तीसरा मैच जीता है। इस जीत के साथ राजस्थान प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है। टीम 14 अंक लेकर पॉइंट्‌स टेबल के टॉप पर है। दूसरी ओर मुंबई 5वीं हार से 7वें नंबर पर आ गई है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। राजस्थान ने 180 रन का टारगेट 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। संदीप शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

MI की ओर से तिलक वर्मा ने 45 बॉल पर 3 छक्के सहित 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि नेहल वाधेरा 49 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नबी ने 23 रन का योगदान दिया। राजस्थान के संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। युजवेंद्र चहल और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।

रन चेज में RR के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 60 बॉल पर नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के जमाए। जोस बटलर ने 35 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। MI से पीयूष चावला को इकलौता विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here