13 03 2024 musheer sachin 23673795
13 03 2024 musheer sachin 23673795

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगाज़ ही ऐसा हुआ कि सचिन तेंदुलकर के सामने खड़े होने वाले युवा क्रिकेटर Musheer Khan ने उनको भावीत कर दिया। उन्होंने एक रिकॉर्ड तोड़ शतक की शानदार पारी खेली और जिसमें वे 136 रनों की शतकीय पारी खेलकर मुंबई को मजबूत स्थिति में ले आए।

मुशीर खान की इस शानदार प्रदर्शन से न केवल उन्होंने अपने खुद के नाम का पर्दाफाश किया, बल्कि सचिन तेंदुलकर के सामने उनका इंप्रेसिव प्रदर्शन भी दिखाया। मुशीर ने शतक के बाद कहा, “जब मैंने सचिन सर को बड़ी स्क्रीन पर देखा, तो मन में ठान लिया कि अब तो सर को इंप्रेस करना है।”

यह रिकॉर्ड तोड़ शतक न केवल मुशीर के खेल की भावनाओं का प्रतिक है, बल्कि उसकी क्रिकेट करियर को भी एक नई ऊँचाई और संघर्ष की दिशा में ले जाने का संकेत देता है। इस प्रदर्शन से मुशीर ने सिद्ध किया कि उनमें वह साहस और प्रतिबद्धता है जो उन्हें उनके सपनों की ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here