t20cricketwcupnewzealandafghanistan28541 e207a 1717826790 1 scaled
t20cricketwcupnewzealandafghanistan28541 e207a 1717826790 1 scaled

टी-20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला रोमांच से भरा था। अफगानिस्तान ने पहली बार न्यूजीलैंड को चारो खाने चित किया और टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 103 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान दोनों को कई जीवनदान भी मिले। जादरान तीन बार आउट होने से बचे। दूसरी इनिंग में अफगान गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को उभरने का मौका ही नहीं दिया और 75 पर ऑलआउट कर मैच जीत लिया।

अफगानिस्तान की इनिंग के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरे छोर पर खड़े जादरान दो बार रनआउट होने से बचे। लॉकी फर्ग्यूसन ने गुरबाज को गुद लेंथ बॉल फेंकी, जिस पर गुरबाज ने सीधा शॉट खेला। गेंद फर्ग्यूसन के पैर के नीचे से निकलते हुए विकेट पर लगी। इस समय दूसरे छोर पर खड़े जादरान क्रीज से बाहर थे।

इसके बाद फर्ग्यूसन मुड़े और उन्होंने गेंद को वापस विकेट में लगाकर स्टंप्स निकाल लिया। इस दौरान जादरान क्रीज पार करने की कोशिश कर रहे थे। रीप्ले में देखा गया कि न ही गेंद फर्ग्यूसन के पैर से छुई थी और न ही जब उन्होंने स्टंप्स निकाले तो जादरान क्रीज से बाहर थे। इस तरह जादरान को जीवनदान मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here