pakistan vs bangladesh 2nd test afp 1
pakistan vs bangladesh 2nd test afp 1

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। सोमवार को मुकाबले का चौथा दिन है। फिलहाल, पाकिस्तान की टीम 129 रन की बढ़त पर है।

टीम ने लंच तक 6 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 38 और अगा सलमान 7 रन पर नाबाद हैं। टीम ने 9/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की।

दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई। अब तक कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए हैं। साइम अयुब 20 और बाबर आजम 11 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल्लाह शफीक, खुर्रम शहजाद और सउद शकील डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के नाहिद राणा ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद को 2 विकेट मिले। पहली पारी में बांग्लादेश ने 262 और पाकिस्तान ने 274 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश पहली पारी में 262 पर ऑलआउट, शहजाद को 6 विकेट
एक दिन पहले रविवार को मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने एक समय 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां लिट्टन दास और मेहदी हसन ने 165 रन की साझेदारी करके टीम को 190 पार पहुंचाया। ​​​​​​​लिट्टन ने 138 और मेहदी हसन ने 78 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट लिए।