images 5
images 5

IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का अनबॉक्स इवेंट मंगलवार, 19 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आरसीबी की नई जर्सी, नए लोगो और नया नाम – ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ जारी किया। नाम में बैंगलोर को बदलकर बेंगलुरु किया गया।

इवेंट में मशहूर EDM म्यूजिक प्रड्यूसर और DJ एलन वॉकर ने भी परफॉर्मेंस दी। उनके अलावा अन्य स्टार रघु दीक्षित, नीति मोहन, ब्रोथा वी, जॉर्डनियन सहित कई आर्टिस्ट इवेंट में शामिल हुए।

इवेंट के दौरान विराट कोहली कन्नड़ा में बोले, ‘ इदु RCB या होसा अध्याया’ जिसका मतलब है कि इस साल RCB का नया चैप्टर शुरु हुआ है।

RCB कभी नहीं छोड़ूंगा- कोहली
विराट कोहली ने इवेंट में कहा, जैसा कि हर कोई जानता है, मैं हमेशा यहां रहूंगा, उस ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगा जो पहली बार IPL जीतेगा। मैं फैंस के लिए, फ्रेंचाइजी के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा। यह एक तरह का है मेरा भी कई सालों का एक सपना था, यह जानना कि IPL जीतना कैसा लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here