rcb vs kkr predicted playing 11 109455393
rcb vs kkr predicted playing 11 109455393

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से करीबी हार मिली। टीम के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 222 रन बनाकर हराया। यह KKR का सीजन में तीसरा 220 से ज्यादा का स्कोर रहा। वहीं रन के अंतर से RCB की यह सबसे छोटी हार रही।

RCB के विराट कोहली ने मैच में 2 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके 250 IPL सिक्स भी पूरे हो गए। सुनील नरेन एक IPL टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में 3 विकेट गिरने के बाद भी 75 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। यह 3 विकेट गिरने के बाद सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले मुंबई ने 2023 में गुजरात के खिलाफ 72 रन बनाए थे।

कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ अपने बेस्ट IPL स्कोर की बराबरी की। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इससे पहले 2008 में IPL के पहले ही मैच में टीम ने बेंगलुरु के मैदान पर 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। तब ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here