download 1
download 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराया। लखनऊ में दिल्ली ने 168 रन का टारगेट 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले, लखनऊ ने अपने होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए।

DC की ओर से डेब्यू कर रहे जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 35 बॉल पर 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें रवि बिश्नोई ने जीवनदान दिया। ऋषभ पंत ने 41 रन की पारी खेली। बैटिंग के दौरान उनके हाथ से बल्ला छूट गया और राहुल के हाथों में जा लगा। ऋषभ पंत DRS कॉल को लेकर ऑन-फील्ड अंपायर रोहन पंडित के साथ बहस की। LSG की इनिंग्स के चौथे ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने स्टंप से दूर गेंद फेंकी। LSG के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इसे स्क्वायर लेग की ओर क्लिप करना चाहा लेकिन शॉट कनेक्ट नहीं हुआ। अंपायर पंडित ने इसे वाइड डिलीवरी करार दिया, फिर ऐसा लगा कि पंत स्टंप के पीछे से DRS मांग रहे हैं। जैसे ही DC कप्तान का इशारा कैमरे में कैद हो गया, मैच ऑफिशियल ने रेफरल ले लिया। निर्णय ऑन फील्ड अंपायर के हित में आया और DC को रिव्यू गंवाना पड़ा।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने अपने पहले ओवर में मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन को लगातार गेंदों पर आउट करके दो विकेट लिए। कुलदीप को पहला विकेट 8वें ओवर तीसरी बॉल पर मिला। कुलदीप की बॉल पर स्टोयनिस के बल्ले से एज लगा और बॉल सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर ईशांत शर्मा के पास पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here