Rishabh Pant and Shubman Gill
Rishabh Pant and Shubman Gill

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में शनिवार को दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने गुजरात टाइटंस की टीम होगी. दोपहर 3:30 बजे से होने वाला यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. इस मैच में निकलस पूरन बनाम मोहम्मद सिराज और जॉस बटलर बनाम शार्दुल ठाकुर के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें 27 करोड़ी ऋषभ पंत पर लगी रहेंगी, जो इस सीजन में 4 पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. दिन के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा.

पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है गुजरात
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में लगातार चार मैच जीते हैं और वह पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी 4 मैच जीते हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में लखनऊ से पीछे होने के कारण दूसरे नंबर पर है. इन दोनों टीम के 8-8 अंक हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स ने अभी तक तीन मैच में जीत हासिल की है. वह पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है.

25 छक्के लगा चुके हैं निकलस पूरन 
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में बैटर्स की भूमिका अहम होगी. लखनऊ की टीम में निकलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 288 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 225 है. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 चौके और 24 छक्के लगाए हैं. गुजरात के खिलाफ उन्हें मोहम्मद सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. सिराज लीग में पांच मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी 7.70 है.  कोई शक नहीं कि लखनऊ के टॉपऑर्डर (एडेन माक्ररम और मिचेल मार्श) को सिराज से सावधान रहना होगा. सिराज को पेसअटैक में प्रसिद्ध कृष्णा का साथ मिलेगा, जिन्होंने अब तक टीम को कैगिसो रबाडा की कमी नहीं खलने दी है. भारतीय स्पिनर आर साई किशोर भी अपने शानदार प्रदर्शन से टीम के अफगान स्टार राशिद खान पर भी हावी हो गए हैं.