2r8vlk6c rohit sharma bcci 625x300 23 April 25
2r8vlk6c rohit sharma bcci 625x300 23 April 25

नई दिल्ली, IPL-18 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने 143 रन बनाए। जवाब में MI के ओपनर रोहित शर्मा के लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी की बदौलत टीम ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

बुधवार को रोचक लम्हे और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। पहलगाम में हुए आतंकी अटैक को लेकर प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर उतरे। हेनरिक क्लासन ने 107 मीटर लंबा सिक्स लगाया। रोहित शर्मा 12 हजार टी-20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सिक्स भी लगाए।

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी की। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए।

हैदराबाद-मुंबई मैच में कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के कप्तान, प्लेयर्स और अंपायर्स काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की जान ले ली थी। शोक व्यक्त करने के लिए मैदान में पटाखों और चीयरलीडर्स का सेलिब्रेशन भी नहीं हुआ।

राजीव गांधी स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने 2 मिनट का मौन रखा। यह मौन पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया।