rcb women wpl 2024 pti photo
rcb women wpl 2024 pti photo

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 20 रन पर दो विकेट गंवा दिए। ओपनर स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन 10-10 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। यहां से एलिस पेरी ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ऋचा घोष ने 14 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं। मुंबई की ओर से हैली मैथ्यूज, नैटली सीवर-ब्रंट और साइका इशाक ने 2-2 विकेट लिए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराया। बेंगलुरु की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। टीम 17 मार्च को खिताबी मुकाबले में होम टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी।

फेल रहा मुंबई का टॉप ऑर्डर, कप्तान का विकेट टर्निंग पॉइंट
136 रन का टारगेट चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम ने 27 रन पर पहला विकेट गंवाया। यास्तिका भाटिया 19 और हेली मैथ्यूज 15 रन बनाकर आउट हुईं। मिडिल ऑर्डर में नैट सीवर-ब्रंट ने 23, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 और अमीलिया केर ने नाबाद 27 रन बनाए। तीनों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी प्लेयर टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here