29 03 2024 untitled design   2024 03 29t154159.997 23685261
29 03 2024 untitled design 2024 03 29t154159.997 23685261

आईपीएल 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने 49 और स्टब्स ने 44 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली की टीम लक्ष्य से दूर रह गई। कप्तान ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 28 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। पंत अपना विकेट गंवाने के बाद पवेलियन में जाते समय झल्लाए नजर आए।

रिशभ पंत की इस टूटी दीवार ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। उन्होंने पवेलियन की दीवार में बल्ला मारकर अपनी भड़ास निकाली। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।

यह मैच खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब राजस्थान रॉयल्स की टीम का अच्छा उठान होगा। वहीं, ऋषभ पंत की इस अनूठी हरकत ने उनकी दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद चर्चा में आने का कारण बना दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here