images (1)
images (1)

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही है। सुपर-8 का छठा मैच अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज और आंद्र रसेल ने शानदार गेंदबाजी की। इसके चलते अमेरिका 128 रन पर ऑलआउट हो गई। आंद्रे रसेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड में ड्वेन ब्रावो की बराबरी की।

जवाब में ब्रैंडन किंग की जगह टीम में शामिल हुए शाई होप ने सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स के साथ 67 और निकोलस पूरन के साथ 63 की साझेदारी की। वेस्टइंडीज ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।

अमेरिका की पारी का 10वां ओवर रोस्टन चेज ने किया। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर एरोन जोन्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। जोन्स ने मिडिल स्टंप पर स्लो गेंद फेंकी। एरोन जोन्स ने स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन बीट हो गए। गेंद बैट और पैड की बीच से निकलती हुई स्टंप्स में जा घुसी और एरोन 11 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।