नई दिल्ली, IPL 2025 का एक और बेहतरीन मुकाबला 28 मार्च को लीग की दो राइवल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। संजय बांगड़ ने बताया यह मुकाबला कई मायनो में खास होता है।
मंगलवार को जियोस्टार एक्सपर्ट संजय बांगड़ ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ‘मैं कहूंगा कि CSK पूरे देश में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीमों में से एक है। वहीं, RCB के पास अपना फैन बेस है। हमारे देश के क्रिकेट फैंस एमएस धोनी और विराट कोहली को एक्शन में देखना पसंद करते हैं। तो, उन दो खिलाड़ियों का एक – के खिलाफ खेलना अपने आप में एक शानदार मुकाबला बनाता है, जिसे देखना शानदार है।’
इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ज्यादा एक्सपोजर मिल रहा इम्पैक्ट प्लेयर नियम के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इस बात पर चर्चा हुई थी कि क्या इसे खत्म किया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले 11 खिलाड़ियों के खिलाफ 11 खिलाड़ियों का मुकाबला होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब 12-12 खिलाड़ी खेलते हैं। तो, यह एक पॉजिटिव बात है। इससे खिलाड़ियों को ज्यादा एक्सपोजर मिल रहा है। ज्यादातर टीमें चाहती हैं कि उनके बल्लेबाजी या गेंदबाजी स्लॉट पर स्पेशलिस्ट खिलाड़ी खेले।’
पिछले सीजन CSK को हराकर प्लेऑफ में पहुंची थी RCB 2024 में CSK और RCB के बीच मुकाबला काफी शानदार रहा था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला था। बेंगलुरु को अंतिम-4 में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को 17 रनों से हराना था। वहीं चेन्नई 17 से कम रनों के अंतर से हारने पर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेती।