Sanju Samson 1731083578867 1731083579134
Sanju Samson 1731083578867 1731083579134

नई दिल्ली, भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 61 रन से हरा दिया। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में संजू सैमसन की सेंचुरी की मदद से भारत ने 202 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर सिमट गया।

इस मैच में कई रिकार्ड्स बने… संजू सैमसन पहले भारतीय बने जिन्होंने टी-20 की दो लगातार पारियों में शतक लगाया, एक साल में भारत ने सातवीं बार 200+ रन का स्कोर खड़ा किया, एक टी-20 इनिंग में छक्कों के मामले में संजू ने रोहित शर्मा की बराबरी की।

संजू सैमसन पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के बाहर शतक लगाया है। टेस्ट में ये कारनामा विजय मांजरेकर ने 1953 में किया था, जबकि वनडे में राहुल द्रविड़ ने 1999 में भारत के बाहर शतक लगाया था। तब द्रविड़ विकेटकीपिंग भी संभाल रहे थे।

  • टी-20 में इंडियन विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन ने घर पर और विदेश में दोनों जगह हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया है। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन की उनकी पारी घर पर हाईएस्ट स्कोर है, जबकि डरबन टी-20 में खेली गई 107 रन की पारी विदेश में किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की बेस्ट इनिंग है।

 लगातार दो टी-20 मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो टी-20 मैच में 2 शतक लगा दिए हैं। उनसे पहले फिल सॉल्ट, गुस्ताव मेकॉन और राइली रूसो ये रिकॉर्ड बना चुके हैं।

एक साल में सबसे ज्यादा 200+ रन भारतीय टीम ने लगातार दूसरे साल टी-20 में 7 बार 200 या उससे ज्यादा स्कोर बनाए हैं। डरबन में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन का टारगेट देकर ये उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम के अलावा जापान ने इसी साल 7 बार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है।