untitled design 78 1717704633
untitled design 78 1717704633

19 मीटर की दूरी…रिएक्शन टाइम 0.7 सेकंड, जगह-फर्स्ट स्लिप अमेरिका के स्टीवन टेलर ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सब चौंक गए। मैच की जब शुरुआत हुई, तब किसी ने ऐसा सोचा नहीं होगा की पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम पकिस्तान को हरा देगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। आखिर ओवर में शाहीन के छक्कों की मदद से पकिस्तान ने अमेरिका को 160 रन का टारगेट दिया। अमेरिका को ओपनर मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर ने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रन बनाए। मैच के हीरो सौरभ नेत्राल्वाकर रहे जिन्होंने सुपर ओवर में 18 रन डिफेंड करके अमेरिका को जीत दिलाई।

इस रोमांचक मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। मो. रिजवान ने सिक्स लगाकर पारी की शुरुआत की। नितिश कुमार ने सुपर ओवर में शानदार कैच पकड़ा। पकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

 मो. रिजवान ने सिक्स लगाकर पारी शुरु की

पकिस्तान पारी का पहला ओवर अमेरिका के लिए नोस्तुश केंजीगे लेकर आए। केंजीगे की दूसरी बॉल पर रिजवान ने सिक्स लगा दिया। रिजवान ने स्वीप लगाते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर छक्का लगाया। इसी सिक्स के साथ पाकिस्तान इनिंग का खाता खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here