scotland beat namibia t20 world cup
scotland beat namibia t20 world cup

वर्ल्ड कप में शुक्रवार देर रात नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया। स्कॉटलैंड ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।

बारबाडोस के केंसिग्टन ओवल में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। वहीं, माइकल लीस्क ने 17 बॉल पर 35 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी अपने नाम किया।

यह स्कॉटलैंड की नामीबिया पर पहली टी-20 जीत थी। इससे पहले हुए तीनों टी-20 मुकाबले नामीबिया के नाम रहे थे।

नामीबिया की पारी: पावरप्ले में विकेट गिरे, मिडिल ओवर्स में हुई साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने पावरप्ले में 3 विकेट खो दिए। ओपनर जेपी कोट्ज 0 रन बनाकर पहले ही ओवर में विकेट दे बैठे। वहीं, चौथे ओवर में निकोलस डेविन और 5वें ओवर में जान फ्रिलिंक 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चौथे विकेट पर कप्तान जेराड इरास्मस आए और पारी को संभाला, उन्होंने जेन ग्रीन के साथ 38 बॉल में 51 रन की साझेदारी की। इरास्मस 52 रन बनाकर आउट हुए।

आखिर में जेन ग्रीन और डेविड विसे ने साथ 22 बॉल में 31 रन जोड़े। ग्रीन 28 रन और विसे 14 रन बनाकर आउट हुए। रूबेन ट्रम्पेलमैन 1रन और जेजे स्मिट 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बर्नार्ड स्कोल्ट्ज 6 रन आर टैंगेनी लुंगामेनी 0 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।

स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैड व्हील को 3 विकेट मिले। वहीं ब्रेड करी को 2 विकेट हासिल हुए। क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स और माइकल लीस्क को 1-1 सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here