jay shah icc 202409298459
jay shah icc 202409298459

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में सेक्रेटरी के चुनाव का एजेंड़ा शामिल नहीं है। अब नए सचिव का चुनाव स्पेशल स्पेशल जरनल मीटिंग (SGM) में होगा।

इस संबंध में बोर्ड ने गुरुवार 5 सितंबर को सभी स्टेट एसोसिएशन को नोटिस भेजा है। इसके अनुसार, बोर्ड की सालाना बैठक 29 सितंबर को बेंगलुरु के फोर सीजन्स होटल में होगी। इस दौरान बेंगलुरु में नवनिर्मित नेशनल क्रिकेट सेंटर का उद्घाटन भी होगा। पिछली AGM 25 सितंबर 2023 को गोवा में हुई थी।

शाह ICC चेयरमैन बनने पर खाली होगा पद
नोटिफिकेशन के अनुसार, AGM के एजेंडे में BCCI सेक्रेटरी के चुनाव का जिक्र नहीं है। उम्मीद थी कि इस मीटिंग में नया सेक्रेटरी चुन लिया जाएगा। जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन गए हैं। इससे भारतीय बोर्ड के सचिव की पोस्ट खाली होने जा रही है। ऐसे में BCCI को 1 दिसंबर से पहले नया सचिव चुनना होगा। बताया जा रहा है कि नए सचिव का चुनाव स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में होगा।

2 पेज के एजेंडे में 18 मुद्दे शामिल
2 पेज के एजेंडे में इस बार भी 18 पॉइंट शामिल है। एजेंडे में ICC में BCCI के प्रतिनिधि की नियुक्ति, क्रिकेट समितियों, स्थायी समितियों और अंपायर समिति की नियुक्तियां शामिल हैं। इसके अलावा एजेंडे में वार्षिक बजट को स्वीकार किया किया जाना है।