नई दिल्ली, लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL-2025 में पहली जीत दर्ज की। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। राजीव गांधी स्टेडियम की बैटिंग पिच पर LSG से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 70 रन बनाए।
गुरुवार को हैदराबाद में LSG ने बॉलिंग चुनी। SRH ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए। लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए।
बैटिंग पिच पर नई गेंद से बॉलिंग करने उतरे शार्दूल ठाकुर ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए। उन्होंने डेथ ओवर्स में रन नहीं खर्च किए और हैदराबाद के बैटर्स पर दबाव बनाया। उन्होंने महज 34 रन दिए और 4 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी उनकी गेंदों पर आउट हुए।
- प्रिंस यादव: बैटिंग पिच पर लखनऊ के तेज गेंदबाज प्रिंस ने 4 ओवर में महज 29 रन दिए। उनकी इकोनॉमी दोनों टीमों के बॉलर्स में बेस्ट रही। प्रिंस ने ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट भी लिया।
- मिचेल मार्श: ओपनिंग करने उतरे मार्श ने तेज बैटिंग की। वे 31 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पूरन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी की।
- निकोलस पूरन: नंबर-3 पर उतरे पूरन ने 26 गेंद पर 70 रन बनाए और मैच पूरी तरह से लखनऊ की झोली में डाल दिया। उन्होंने मार्श के साथ 116 रन की अहम पार्टनरशिप भी की।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बैटिंग पिच पर 2 विकेट लिए। उन्होंने ही खतरनाक दिख रहे निकोलस पूरन को LBW किया। फिर फिफ्टी लगा चुके मिचेल मार्श को भी कैच कराया। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड से किसी का साथ नहीं मिला, इसलिए टीम 17वें ओवर में ही हार गई।