aa67282cfaac0204f796ab8ed9ce428d
aa67282cfaac0204f796ab8ed9ce428d

 नई दिल्ली. ईरानी कप की शुरुआत 1 अक्टूबर को हुई. मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में कुल 221 रन ठोके और टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन टीम के लिए मुश्किलें तब बढ़ गई. जब टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की तबीयत खराब हो गई.

शार्दुल ठाकुर की तबीयत अचानक मैच के दौरान खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. शार्दुल का डेंगू और मलेरिया टेस्ट किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह फैसला हो पाएगा कि वह आज 3 अक्टूबर को खेलने के लिए उतरेंगे या फिर नहीं.

शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 59 गेंदों में 36 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. इंडियन एक्सप्रेस को एक सोर्स ने बताया कि वह पूरे दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. वह तेज बुखार में खेल रहा था इसलिए वह लेट बल्लेबाजी करने के लिए आया था. वो कमजोर महसूस कर रहा था.

सोर्स ने आगे कहा,” वह दवाई लेकर ड्रेसिंग रूम में सो रहा था. लेकिन तबियत खराब होने के बावजूद वह बल्लेबाजी करना चाहता था. हमने उनका मलेरिया और डेंगू टेस्ट कराया है. हम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मैच के बाद से वह हॉस्पिटल में ही पूरी रात गुजार रहा है.” मैच की बात करें तो पहली पारी में मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर 536 रन बनाए हैं.