नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट की वजह से सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आकाश दीप के सिडनी टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की.गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आकाश दीप के कमर में जकड़न हैं.आकाश दीप को ब्रिसबेन और मेलबर्न में दो टेस्ट मैचों खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने 5 विकेट लिए. वह बदकिस्मत रहे कि उनकी गेंदबाजी के दौरान दोनों मैचों में कैच छूटे.
भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘आकाश दीप (Akash Deep) कमर की तकलीफ के कारण बाहर हैं.’ गंभीर ने कहा कि अंतिम एकादश पिच को देखने के बाद तय की जाएगी. आकाश दीप ने दो टेस्ट में 87 . 5 ओवर फेंके और अधिक कार्यभार भी उनकी चोट का कारण हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर तेज गेंदबाजों को घुटने, टखने और कमर के मसले आते हैं. आकाश दीप की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए आखिरी टेस्ट हर हालत में जीतना है.
स्टार्क हुए फिट, खेलेंगे सिडनी टेस्ट
भारत ए के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले 31 वर्ष के वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 148 विकेट लिए और 5247 रन बनाए हैं. कमिंस ने मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे. उन्होंने कहा ,‘उसका स्कैन कराया गया था और वह खेलने के लिए फिट हैं.’ बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार्क पसली में सूजन से जूझ रहे थे लेकिन टीम फिजियो से मदद लेकर उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की.
मार्श की जगह वेबस्टर करेंगे डेब्यू
ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. मेजबान कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 33 वर्ष के मार्श चार टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं. उन्होंने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट लिए. कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘हमारी टीम में एक बदलाव है. मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे. मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं.’