IMG 7100 1 1200x900
IMG 7100 1 1200x900

भारत ने अपने पहले सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है। एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (53 रन) की फिफ्टी के सहारे धीमी पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट 181 रन का स्कोर बनाए।

रन चेज में अफगानी टीम 20 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। भारतीय कप्तान को DRS से जीवनदान मिला उसके बाद वे उसी ओवर में आउट हो गए। कोहली ने जो शॉट 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हारिस रउफ के खिलाफ खेला था और जिसे शॉट ऑफ द सेंचुरी कहा गया, वही शॉट उन्होंने अफगानी पेसर नवीन के खिलाफ खेला। ICC टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बने।

भारतीय पारी का तीसरा ओवर डाल रहे लेफ्टी आर्म पेसर फजल हक फारूकी ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा को राशिद खान के हाथों कैच कराया। रोहित फुलर लेंथ बॉल पर सीधे बल्ले से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गति से मात खा गए। फजल हक ने यह बॉल 119 की स्पीड से डाली थी। बॉल बल्ले के निचले हिस्से में लगी और मिड ऑन पर खड़े राशिद खान के हाथों में चली गई। वहीं इसी ओवर की पहली बॉल पर फजल की बॉल रोहित के पैड पर लगी। अफगानिस्तान ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here