shreyas iyer unbeaten century mumbai odisha ranji trophy 1730902179815 16 9
shreyas iyer unbeaten century mumbai odisha ranji trophy 1730902179815 16 9

नई दिल्ली-डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। मुंबई का पहला मैच गोवा से है।

पहले रिपोर्ट्स आई थी कि रणजी ट्रॉफी की तरह रहाणे ही मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई की कप्तानी संभालेंगे। लेकिन टी20 फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए अय्यर को कप्तान बनाया गया है। रविवार को MCA के एक अधिकारी ने कहा, अय्यर सैयद मुश्ताक अली के लिए मुंबई की टी20 टीम के कप्तान रहेंगे, टीम में शॉ को भी शामिल किया गया है।

पृथ्वी शॉ की वापसी

25 साल के पृथ्वी शॉ को फिटनेस की वजह से रणजी ट्रॉफी में टीम से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और सिद्धेश लाड जैसे नाम हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव भी कुछ मैच के बाद टूर्नामेंट खेल सकते हैं। हाल ही में इंडिया-ए के लिए खेलने वाले तनुष कोटियान का नाम भी टीम में शामिल है।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस रणजी सीजन में 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं। जिसमें 1 डबल सेंचुरी और 1 शतक भी शामिल है। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ 228 बॉल पर 233 रन की पारी खेली थी। इनिंग में उन्होंने 24 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

इसके बाद अगले ही मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 190 बॉल पर 142 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर की कप्तानी में अजिंक्य रहाणे खेलते नजर आएंगे।