श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे और पिछले सीजन में टीम को लीड करने वाले नीतीश राणा वाइस कैप्टन होंगे। KKR के CEO वैंकी मैसूर ने अय्यर की वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने नीतीश को उपकप्तान बनाया।अय्यर मुंबई की ओर से रणजी फाइनल के 5वें दिन विदर्भ की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। इसके बाद आशंका जता रही थी कि, वे IPL के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं और पहले मैच से कप्तानी करेंगे। वे रणजी फाइनल के आखिरी दिन ऐहतियात के तौर पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
यहां श्रेयस अय्यर ने कहा- ‘पिछले सीजन ने हमारे सामने कई चुनौतियां आई हैं, जिसमें चोट के कारण मेरी गैरमौजूदगी भी शामिल थी। नीतीश ने न केवल मेरी जगह लेने के लिए अपने सराहनीय नेतृत्व से शानदार काम किया है। नीतीश को वाइस कैप्टन बनाए जाने से टीम की लीडरशिप मजबूत होगी।’
पिछले सीजन में IPL से हो गए थे बाहर
श्रेयस अय्यर पिछले साल IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। दरअसल पिछले साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे। इसी कारण KKR ने नितीश राणा को कप्तान बनाया था। वे पिछले साल 7 जून को इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं थे।
Therefore, what may be taken into consideration a safe amount for one person can cause overdose for urotrin 400 mg para que sirve another.