New Project 4
New Project 4

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 16 सदस्यीय टीम इंडिया में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस का टेस्ट वनवास भी जारी है. श्रेयस को गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद वनडे में मौका जरूर मिला लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनको लगातार इग्नोर किया जा रहा है. दलीप ट्रॉफी में अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद भारतीय सेलेक्शन कमिटी ने श्रेयस को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में श्रेयस की टीम को रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सी ने 4 विकेट से हराया. गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने से श्रेयस की उम्मीदें बढ़ गई थीं. आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर रहे गंभीर के मार्गदर्शन में श्रेयस केकेआर की ओर से खेल चुके हैं. दलीप ट्रॉफी में श्रेयस की लय को देखते हुए माना जा रहा था कि मुंबई के इस बैटर की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.