3im3geb8 smriti mandhana 625x300 27 January 25
3im3geb8 smriti mandhana 625x300 27 January 25

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब मिला है। मेंस में अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर चुना गया। सोमवार को ICC ने वनडे अवॉर्ड्स की घोषणा में यह बताया।

मंधाना को 2024 से पहले 2018 और 2022 में भी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने 2024 के 13 मैचों में 747 रन बनाए। वहीं अजमतुल्लाह ने 417 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी लिए।

मंधाना के 2024 में 4 वनडे शतक भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगाए। उन्होंने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा। मंधाना ने 2024 में तीन अर्धशतक भी लगाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा था।

स्मृति के बनाए गए 747 रन एक कैलेंडर ईयर में उनके द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने पिछले साल 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

विमेंस वनडे टीम में भी नाम शामिल ICC ने हाल ही में विमेंस वनडे टीम की घोषणा भी की थी, जिसमें दो भारतीय प्लेयर्स को जगह मिली। इनमें बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम शामिल रहा।

पहली बार कोई अफगानी प्लेयर वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बना ICC ने साल 2024 के लिए अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया। साल 2024 में खेले 17 वनडे मैचों में उन्होंने 417 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी चटकाए। इस दौरान उनका औसत 52.12 का रहा है। ओमरजई ने 20.47 के औसत से विकेट हासिल किए।