साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। सोमवार को श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर मुश्किल पिच पर बैटिंग का फैसला लिया और उनकी टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई। बाउंसी विकेट पर साउथ अफ्रीका को भी 78 रन बनाने में 16.2 ओवर लग गए। इतना ही नहीं, टीम ने 4 विकेट गंवा दिए।
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के पहले इंटरनेशनल मुकाबले में पिच की कठनाई का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया। मुकाबले में 14 विकेट गिरे। इनमें से तेज गेंदबाजों ने 9 और स्पिनर्स को 5 विकेट मिले।
नसाउ की इसी मैदान पर भारत 5 जून को आयरलैंड और 9 जून को पाकिस्तान से खेलेगी। भारत ने अपना इकलौता वॉर्मअप मैच इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी।