NK06 13
NK06 13

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। अफ्रीका पहली बार ही किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम पर लगा चोकर्स का दाग भी मिट गया है। साउथ अफ्रीका 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।

फाइनल की दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में होगा। यहां इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी।

पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता। त्रनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर पहले बैटिंग की। अफगानिस्तान 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बने 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन।

मैन ऑफ द मैच रहे दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पेसर मार्को यानसन। उन्होंने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।