netherlands vs south africa 1 sixteen nine
netherlands vs south africa 1 sixteen nine

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023, नीदरलैंड ने हर बार साउथ अफ्रीका को चारो खाने चित किया है। आयरलैंड के साथ उलटफेर के लिए मशहूर नीदरलैंड टीम के सामने साउथ अफ्रीका हर बार चेज में फेल होते नजर आई है। आज वर्ल्ड कप के 16 वें मुकाबले में एक बार फिर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में रात 8 बजे आमने-सामने होंगी।

6 नवंबर 2022, अपना तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही नीदरलैंड की टीम का मैच साउथ अफ्रीका से था। पहले वर्ल्ड क्वालिफायर्स और फिर फर्स्ट राउंड के पार कर आई नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में भी जिम्बाब्वे को हरा चुकी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से हराकर मैदान पर उतरी थी। टॉस जीत साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड ने बेहतरीन शुरुआत कर पावरप्ले में 48 रन बनाए। पहले विकेट के लिए माइबर्ग और एमपी दाउड के बीच 58 रन की साझेदारी हुई और फिर चौथे नंबर पर आए कॉलिन एकरमैन ने तेजी से 41 बना कर टीम को 158 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में अफ्रीका ने 39 पर ही दो विकेट खो दिए। हर 2 से 3 ओवर में विकेट गिरते चले गए। आखिरी 3 ओवर में टीम को 40 रन की जरूरत थी, लेकिन लोगन बीक के 18वें ओवर में केवल 6 रन आए और अफ्रीका दबाव में आ गई और 13 रन से मैच हार गई।

नीदरलैंड ने एक साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फिर साउथ अफ्रीका को 246 का टारगेट चेज नहीं करने दिया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रन की पारी खेली और मैच के स्टार रहे। आज इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका अपनी दोनों हार का बदला लेना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here