Ronaldo has five Ballon dOr awards heading into tonights ceremony while Messi has Seven
Ronaldo has five Ballon dOr awards heading into tonights ceremony while Messi has Seven

नई दिल्ली-स्पेन के फुटबॉलर रोड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे ने बैलन डीओर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। रियल मैड्रिड के स्टार विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम को मात देकर उन्होंने फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाने वाला बैलन डीओर जीता।

28 साल के रोड्री ने 2015 में विला रियल से अपने सीनियर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे एटलेटिको मैड्रिस गए और 2019 से मैचनेस्टर सिटी का हिस्सा हैं।

डिफेंसिंव मिडफील्डर रोड्री का यह पहला बैलन डीओर अवॉर्ड है। बार्सिलोना की ऐताना बोनामती ने विमेंस कैटेगरी में लगातार दूसरे साल बैलन डीओर जीता।

2023-24 सीजन रोड्री के लिए बेहतरीन रहा रोड्री ने 2023-24 सीजन में अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस साल मैनचेस्टर सिटी को लगातार चौथी बार प्रीमियर लीग खिताब दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इस बार जब स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैंपियनशिप का खिताब जीता था, तब रोड्री को बेस्ट प्लेयर चुना गया था।

21 साल बाद बैलन डीओर के नॉमिनेशन में मेसी-रोनाल्डो नहीं बैलन डीओर 2024 के लिए अगस्त में नॉमिनेशन लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम नहीं था। 21 साल बाद ऐसा हुआ जब इस अवॉर्ड की सूची में ये दोनों के नाम नहीं थे, इससे पहले 2003 में ऐसा हुआ है।