4d10 10
4d10 10

35.3 ओवर में 157 रन बने और 14 विकेट गिरे…आंकड़े टेस्ट मैच जैसे हैं पर कहानी है अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच की। ये मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 3 जून को हुआ।

न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में बल्लेबाजों ने 4.42 के रनरेट से रन बनाए। ये टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रनरेट है और टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे कम रनरेट।

दोनों टीमों के बल्लेबाज 35.3 ओवर खेले और सिर्फ 12 बाउंड्री लगीं, 6 चौके-6 छक्के।

नसाउ की ड्रॉप इन पिच गेंदबाजों के लिए वरदान रही और बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना। दोनों टीमों का कोई बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका। साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक 20 रन बनाकर मैच के टॉप स्कोरर रहे। एनरिक नॉर्त्या ने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए।

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था और टीम मुश्किल पिच पर 19.1 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका को भी बाउंसी और टर्निंग ट्रैक पर 78 रन का टारगेट चेज करने में 16.2 ओवर लग गए।

नसाउ की इसी ड्रॉप इन पिच पर भारत 5 जून को आयरलैंड, 9 जून को पाकिस्तान और 12 जून को अमेरिका से मैच खेलेगी। भारत ने अपना इकलौता वॉर्मअप मैच इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here