l53120240610200526
l53120240610200526

टी-20 वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला श्रीलंका और नेपाल के बीच 12 जून को फ्लोरिडा के लॉर्डहिल में सेंट्रल बोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर वर्ल्ड कप का यह पहला मुकाबला होगा। श्रीलंका और नेपाल आज तक किसी भी फॉर्मेट में एक दूसरे से नहीं भिड़ी हैं। ग्रुप-डी में श्रीलंका का यह तीसरा मुकाबला होगा। वहीं, नेपाल अपना दूसरा मैच खेलेगी। अभी तक दोनों को भी जीत नहीं मिली है।

श्रीलंका को मैच जीतना जरूरी
श्रीलंका अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर है। टीम को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम का नेट रन रेट भी -0.77 का है। अगर श्रीलंका यह मैच हारता है तो वह टॉप-8 की रेस से बाहर हो जएगा। वहीं, नेपाल को सिर्फ एक ही मैच में हार मिली है। टीम के पास वापसी करने का मौका है।

श्रीलंका के कप्तान हसरंगा टॉप विकेट टेकर
श्रीलंका के कप्तान वानिन्दु हसरंगा टी-20 में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 67 मैचों में 6.85 की इकोनॉमी से 108 विकेट लिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले दो मुकाबलों में हसरंगा ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 रन की शानदार पारी खेली थी। वह, कुल 50 टी-20 मुकाबले में 1281 रन बना चुके हैं। हालांकि, दोनों के अच्छे प्रद्रर्शन के बावजूद टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here