IMAGE 1723043159
IMAGE 1723043159

श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए भारत को तीसरे वनडे में 110 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 27 साल बाद भारत को वनडे सीरीज हराने का कारनामा भी कर दिया। टीम को 1997 में आखिरी बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत मिली थी।

भारत की सीरीज में हार का सबसे बड़ा कारण खराब बैटिंग रही। इसके साथ टीम को ज्यादा एक्सपेरिमेंट और श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी ने भी हराया। कोच गौतम गंभीर की लीडरशिप में टीम इंडिया ने पहली ही सीरीज गंवाई है। इससे पहले टीम ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को ही 3-0 से हराया था।