images
images

श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया है। सिल्वरवुड अप्रैल 2022 से इस पद पर थे। SLC ने अप्रैल में उनका कार्यकाल मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया था।

वहीं पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी बुधवार को सलाहकार कोच का पद छोड़ दिया है। वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी। उसे बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से हार मिली।

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके सिल्वरवुड ने एक बयान में कहा, ‘इंटरनेशनल कोच होने का मतलब लंबे समय तक अपनों से दूर रहना है। अपने परिवार से सलाह लेने के बाद मैं भारी मन से घर लौटने और परिवार के साथ समय बिताने का फैसला ले रहा हूं। श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा रहना मेरे लिए गर्व की बात रही है। मैं काफी अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं।’