screenshot 2024 03 18 180137 89
screenshot 2024 03 18 180137 89

मुंबई इंडियंस (MI) के बैटर सूर्यकुमार यादव IPL 2024 का पहला मैच नहीं खेलेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने सूर्यकुमार यादव को मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में वह IPL 2024 के लिए अभी भी मुंबई इंडियंस की टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

सूर्यकुमार यादव टखने की सर्जरी के बाद NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं। वह अभी भी IPL के लिए फिट नहीं हो सके हैं। अब 21 मार्च को उनका एक और फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वह इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो उनको IPL में खेलने के लिए मंजूरी मिल सकती है।

दर्जन भर खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं
भारतीय लीग से अब तक दुनिया भर के दर्जन भर खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। हाल ही में दिल्ली के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और हैरी ब्रूक, कोलकाता के जेसन रॉय, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

24 मार्च को गुजरात से पहला मैच खेलेगी टीम
IPL का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई का पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस से मोहाली में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here