मोहम्मद शमी की गेंद पर बाबर आजम ने लॉन्ग ऑन की दाईं ओर शॉट खेला और दो रन लेकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में खेले गए इस टी-20 मैच में भारत पर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। वर्ल्ड कप हिस्ट्री में यह पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी।
यह भारत-पाकिस्तान मुकाबला उस साल IPL खत्म होने के महज चार दिन बाद हुआ था। भारत इसमें तो हारा ही, अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भी हार गया। इन दो हार की वजह से टीम इंडिया उस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
अब 2024 में लौटते हैंं। IPL 26 मई को खत्म हुआ है और इसके 6 दिन बाद टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। क्या इस बार भी भारत के सामने 2021 जैसा खतरा है? इसे समझने के लिए हम जानेंगे कि भारतीय टीम कब-कब IPL खत्म होने के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उतरी है और उन मौकों पर टीम का क्या हाल हुआ।